भाजपा के खिलाफ बन सकता है एक नया मोर्चा
देश के 10 मुख्यमंत्री आ सकते हैं एक साथ

* भाजपा के साथ ही कांग्रेस के लिए भी पेश होगी कडी चुनौती
मुंबई/दि.26– वर्ष 2024 में होने जा रहे संसदीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए देश में एक नये राजनीतिक मोर्चे का गठन हो सकता है. जिसमें देश के 10 गैर भाजपाई व गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री एक साथ आ सकते है, ताकि भाजपा को देश की केंद्रीय सत्ता से दूर रखा जा सके. वही इस मोर्चे द्वारा राष्ट्रीय स्तर का दल रहनेवाली कांग्रेस पार्टी के लिए भी काफी कडी चुनौती पेश की जा सकती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस कांग्रेस के खिलाफ अब प्रादेशिक दलों ने मोर्चा बंदी शुरू कर दी है और अब पर्दे के पीछे से चल रही ये हलचलें अब देश की राजधानी दिल्ली तक जा पहुंची है.
मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, तेलंगना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तथा तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एन. के. स्टॅलिन की अगुआई में एक पत्रकार परिषद बुलाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इस अभियान को आगे चलाने के लिए तेलंगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव आगामी 30 मार्च को दिल्ली पहुंच रहे है. इस समय देश में भाजपा के समक्ष एक बडा पर्याय खडा करने के लिए राजनीतिक हलचले तेज हो गई है. जिसके तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अपनी ओर से सक्रिय होते हुए विगत दिनों महाराष्ट्र का दौरा किया था. जिसके तहत उन्होंने शिवसेना के नेताओं सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से भेट की थी. पश्चात तेलंगना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से भेंट की थी. इसके साथ ही देश में एक नये राजनीतिक मोर्चे के उदय की संभावना जताई जाने लगी थी.