महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भाजपा सैटेलाइट से कंट्रोल करती है इवीएम को

पूर्व सेना सांसद चंद्रकांत खैरे का कथन

गडचिरोली/दि.27 – भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्बारा महाराष्ट्र में 48 व बिहार में 36 सीटे जीतने का खुलेआम दावा किया जाता है. ऐसे में उनसे पूछा जाना चाहिए कि, वे किस आधार पर यह दावा कर रहे है. साथ ही यह भी स्पष्ट है कि, इस दावे के पीछे निश्चित तौर पर कोई षडयंत्र है. इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही ठाकरे गुट के नेता व पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने आरोप लगाया कि, भाजपा द्बारा सैटेलाइट के जरिए इवीएम को नियंत्रित किया जाता है तथा अब देश में मतदान हेतु इवीएम की बजाय मतपत्रिका का ही प्रयोग किया जाना चाहिए.
बता दें कि, ठाकरे गुट द्बारा समूचे राज्य में शिव गर्जना अभियान शुरु किया गया है. इसके अंतर्गत ठाकरे गुट के प्रमुख नेता राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर सभा व सम्मेलन लेते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है. जिसके तहत छत्रपति संभाजी नगर के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे आज गडचिरोली के जिला दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही भाजपा पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. जिसके तहत उन्होंने सैटेलाइट के जरिए इवीएम मशीन को कंट्रोल किए जाने की बात कहीं.

Related Articles

Back to top button