पिछली बार जीती गई सीटों पर भाजपा ने घोषित किये निरीक्षक
संसदीय सीटों की समीक्षा करने को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी
मुंबई/दि.01– आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है और राज्य की 48 में से 45 सीटें जीतने का लक्ष्य भी तय किया है. विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों का चुनाव लडा था. जिसमें से 23 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे. ऐसे में इन सभी 23 संसदीय क्षेत्रों के लिए भाजपा द्वारा चुनाव निरीक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है. भाजपा ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र हेतु 2 निरीक्षकों की नियुक्ति की है और निरीक्षक पद हेतु मौजूदा मंत्री, सांसद, विधायक व पदाधिकारियों को अवसर दिया गया है. जिन पर उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा करने की जबाबदारी दी गई है.
पार्टी द्वारा तय की गई रणनीति के तहत स्थानीय सांसद विधायकों व पदाधिकारियों के साथ पार्टी के निरीक्षक संवाद साधेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठों को देंगे. इसी रिपोर्ट पर किसी को भी उम्मीदवारी देते समय विचार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को उत्तर मुंबई, ग्रामविकास मंत्री गिरीष महाजन को ईशान्य मुंबई, वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बीड, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को गडचिरोली, विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय को धुलिया तथा ईशान्य मुंबई के मौजूदा सांसद मनोज कोटक को नागपुर संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत चुनाव में भाजपा को बारामति व चंद्रपुर में हार का सामना करना पडा था. ऐसे मेें उन दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी में फिलहाल अपने निरीक्षक नियुक्त नहीं किये है. इसके साथ ही विगत चुनाव में युति के तहत शिवसेना एवं युति में शामिल मित्रपक्षों हेतु छोडी गई संसदीय सीटों पर भी अभी पार्टी द्वारा अपने निरीक्षक तय नहीं किये गये है.
* किस संसदीय सीट के लिए कौन निरीक्षक?
संसदीय सीट निरीक्षक
भिवंडी योगेश सागर, गणेश नाईक
धुले श्रीकांत भारतीय, राम शिंदे,
नंदुरबार संजय भेगडे, अशोक उके
जलगांव प्रवीण दरेकर, राहुल अहेर
रावेर हंसराज अहिर, संजय कुटे
अहमदनगर रवींद्र चव्हाण, देवयानी फरांदे
जालना चैनसुख संचेती, राणा जगजीतसिंह
नांदेड जयकुमार रावल, सुभाष देशमुख
बीड सुधर मुनगंटीवार, माधवी नाईक
लातूर अतुल सावे, सचिन कल्याणशेट्टी
सोलापुर मुरलीधर मोहोल, सुधीर गाडगील
माढा भागवत कराड, प्रसाद लाड
सांगली मेधा कुलकर्णी, हर्षवर्धन पाटिल
नागपुर मनोज कोटक, अमर साबले
भंडारा-गोंदिया प्रवीण दाटके, चित्रा वाघ
गडचिरोली अनिल बोंडे, रणजीत पाटिल
वर्धा रणधीर सावरकर, विक्रांत पाटिल
अकोला संभाजी पाटिल, विजय चौधरी
दिंडोरी राधाकृष्ण विखे-पाटिल, संजय कानेकर
उत्तर मुंबई पंकजा मुंडे, संजय केलकर
उत्तर-पूर्व मुंबई गिरीश महाजन, निरंजन डावखरे
उत्तर मध्य मुंबई धनंजय महाडिक, राजेश पांडे