महाराष्ट्र

भाजपा ने आंबेडकरी आंदोलन को नक्सलवादी ठहराकर बदनाम किया

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का कथन

  • अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सिध्दार्थ हत्तिअंबीरे का हुआ पदग्रहण

मुंबई/दि.30 – जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है, तब से वंचित दलित व शोषित समाज पर अन्याय व अत्याचार के मामले बढ गये है. साथ ही मनुवादी विचारधारावाली सरकार ने आंबेडकरी आंदोलन को नक्सलवादी आंदोलन ठहराकर बदनाम करने का पाप किया है. ऐसे में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों और आंबेडकरी आंदोलन को खत्म करने का प्रयास करनेवाली इस व्यवस्था को उसकी जगह दिखाने का समय आ गया है. इस आशय का प्रतिपादन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा किया गया.
आज तिलक भवन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सिध्दार्थ हत्तीअंबीरे का पदग्रहण समारोह हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय राज्य के बहुजन कल्याणमंत्री विजय वडेट्टीवार, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, राज्यमंत्री डॉ. विश्वजीत कदम, विधायक राजेश राठोड, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राठोड, भैय्या पवार, विजय अंभोरे, भाई नगराले, महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, प्रभारी मनोज बागडी, प्रदेश महासचिव जीतेंद्र देहाडे, युकां प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल राउत, महासचिव शिवानी वडेट्टीवार व प्रशांत पवार सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, यह देश बाबासाहब के संविधान पर चलता है, किंतु मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा संविधान को ही बदलने का काम शुरू किया गया है और निजीकरण की आड लेकर आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. ऐसे में आंबेडकरी विचारधारा व संविधान की रक्षा के लिए केंद्रीय सत्ता में परिवर्तन होना बेहद जरूरी है.
वहीं शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने सामाजिक न्याय को लेकर कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, कांग्र्रेस में सामान्य परिवारों से वास्ता रखनेवाले कार्यकर्ताओं को भी बडे अवसर दिये जाते है. जिसका सबसे बडा उदाहरण अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त सिध्दार्थ हत्तीअंबीरे को कहा जा सकता है. जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ पार्टी का काम किया और प्रदेशाध्यक्ष पद संभालने से पहले अमरावती जिले के पीडित दलित परिवारों तक प्रत्यक्ष पहुंचकर उनकी सहायता की. जिसमें उन्हें अमरावती के अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष सागर कलाने का भरपूर साथ मिला. साथ ही इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सिध्दार्थ हत्तीअंबीरे ने पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इस हेतु पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया और वंचित व शोषित घटकों की समस्याओं को हल करने का संकल्प व्यक्त किया.
इस समय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश लाडे, नागपुर अध्यक्ष रूपराज गवई, अमरावती जिलाध्यक्ष सागर कलाने, प्रदेश संयोजक महेेंद्र गवई, बुलडाणा जिलाध्यक्ष प्रमोद अवसरमोल, वाशिम जिलाध्यक्ष पी. पी. अंभोरे, अकोला जिलाध्यक्ष सुबोध डोंगरे, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी खोब्रागडे, चंद्रपुर जिलाध्यक्ष कुणाल रामटेके, भंडारा जिलाध्यक्ष सुरेश मेश्राम आदि सहित अनेकों पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सिध्दार्थ हत्तीअंबीरे का अभिनंदन किया. यह जानकारी अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला संयोजक व सोशल मीडिया जिला प्रमुख जीतेश अंभोरे द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button