अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा ने शिवसेना व अजित पवार की राष्ट्रवादी को किया खत्म

कांग्रेस का आरोप

मुंबई दौरे पर आए कांग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने पत्रवार्ता में महायुती पर की टिप्पणी
मुंबई/दि.30- विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन करने का समय मंगलवार को खत्म हो गया. महायुती, महाविकास आघाडी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी का नामांकन अर्ज दाखिल किया हैं. चुनाव की पार्श्वभूमि पर कांग्रेस नेताओं की उध्दव ठाकरे के साथ बैठक होनी हैं. उसके पहले उन्होने पत्रकार परिषद लेकर महायुती सरकार पर जोरदार टिका-टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना व अजित पवार की राष्ट्रवादी को खत्म करने का आरोप रमेश चेन्नीथला ने लगाया. वहीं महाविकास आघाडी के घटक पक्ष ने 288 स्थानों पर अपने उम्मीदवार खडे किए जाने की जानकारी कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने दी हैं.
विधानसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के बाद महाविकास आघाडी के नेताओं ने अब प्रचार की ओर ध्यान देने की शुरूआत की हैं. चुनाव की पार्श्वभूमि पर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला मुंबई दौरे पर रहते हुए उन्होंने पत्रकार परिषद लेकर महायुती सरकार पर जोरदार टीका करते हुए कहा कि भाजपा ने शिवसेना व अजित पवार की राष्ट्रवादी को खत्म कर मित्र पक्ष के अनेक स्थानों पर कब्जा करने की बात चेन्नीथला ने कही. इसी तरह महायुती सरकार व्दारा महाराष्ट्र की लूट शुरू रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जनता व्दारा इसका बदला लेने की चेतावनी भी इस समय उन्होंने दी. साथ ही महाविकास आघाडी में किसी भी मैत्रीपूर्ण लडाई न होने की बात भी चेन्नीथला ने कही. जिन उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने घोषित किए हैं. उन्हें एबी फार्म दिए जाते हैं. जिन कांग्रेस नेताओं ने अपक्ष के रुप में आवेदन किया हैं. वे अपना नामांकन वापस लेने की बात भी रमेश चेन्नीथला ने कही.

मित्र पार्टीयों को खत्म कर रही भाजपा
सभी 288 स्थानों पर महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किए हैं. जहां तुम महाविकास आघाडी की तुलना महायुती से करते हो तब हमारे गट में किसी भी तरह के मतभेजद नहीं, महायुती में सिर्फ वाद शुरू हैं. महायुती अब खत्म हो रही है. हम महाविकास आघाडी में सभी पक्षों को समान सम्मान दिया हैं. महायुती में भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस व शिवसेना सभी जगहों को चोरी कर लिया. इस पर स्पष्ट होता है कि भाजपा अपने मित्र पार्टीयों को खत्म कर रही है. तो महाविकास आघाडी में हम सब एक हैं. ऐसा भी रमेश चेन्नीथला ने कहा.

समाजवादी से चल रही चर्चा
हम समाजवादी पार्टी से चर्चा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार स्थापित करना ही हमारा उद्देश्य हैं और हम इसी उद्देश्य से काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना चुनाव आयोग ने बंद कर दी हैं. कारण की राज्य सरकार के पास पैसे नहीं हैं. महाराष्ट्र की महिलाओं सरकार की ओर से एक भी पैसा नहीं मिलेगा. चुनाव के पूर्व झूठ बोला गया.

 

Related Articles

Back to top button