निर्दलीयों व बागियों को साधने भाजपा ने लगाई टीम
टीम में मीठी जुबान वाले 6 नेताओं की नियुक्ति, जमकर चल रही फिल्डिंग
मुंबई/दि.22 – विधानसभा चुनाव हेतु हुए मतदान के बाद कल शनिवार 23 नवंबर को होने जा रही मतगणना के संभावित नतीजों को देखते हुए अब महायुति व महाविकास आघाडी द्वारा ऐसे निर्दलीय व बागी प्रत्याशियों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है. जिनके चुनाव जीत जाने की संभावना अधिक है. ताकि ऐसे निर्दलीय व बागी प्रत्याशियों के चुनाव जीत जाने पर उनका अपने पक्ष में समर्थन हासिल किया जा सके. जिसके तहत भाजपा ने ऐसे प्रत्याशियों को साधने हेतु जोरदार फिल्डिंग लगाते हुए मुंह में मीठी जवान रखने वाले 6 नेताओं पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
भाजपा द्वारा जीत की संभावना रहने वाले बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों पर नजर रखने के साथ-साथ उनसे संपर्क करने का जिम्मा मंत्री रवींद्र चव्हाण सहित भाजपा नेता प्रवीण दरेकर, संजय कुटे, मोहित कंबोज, नीतेश राणे व निरंजन डावखरे पर सौंपी गई है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, निर्दलियों और बागियों को साधने में भाजपा के किस नेता को कितनी सफलता मिल पाती है.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव हेतु मतदान होने के बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किये गये एक्झीट पोल में महायुति को सर्वाधिक 150 सीटें मिलने की संभावना जतायी गई है और महायुति में भी भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महाविकास आघाडी को 110 से 120 सीटें मिलने का कयास एक्झीट पोल में जताया जा रहा है. ऐसे में दोनों गठबंधनों के नेताओं द्वारा चुनाव जीतकर आने की संभावना रहने वाले निर्दलीय एवं बागी प्रत्याशियों को अभी से ही साधने का प्रयास किया जा रहा है.