विधान परिषद चुनाव में मिली हार से बौखला गयी है भाजपा
-
शीतसत्र में विपक्ष के आंदोलन पर बोले डेप्यूटी सीएम अजीत पवार
-
मराठा आरक्षण पर जारी गतिरोध को बताया राजनीतिक
मुंबई/दि.14 – विधान मंडल के शीतसत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों द्वारा मराठा आरक्षण के मसले को लेकर विधान भवन की सीढियों पर आंदोलन शुरू किया गया है. जिसके संदर्भ में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, इस समय विपक्षी दलों के पास और कोई दुसरा मुद्दा नहीं है और विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मिली करारी हार से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है. जिसकी वजह से मराठा आरक्षण को लेकर बेवजह राजनीति की जा रही है. जबकि राज्य सरकार मराठा आरक्षण को लेकर सही तरीके से अपने कदम आगे बढा रही है.
इसके साथ ही दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मामले को लेकर अजीत पवार ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के मसले को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा. उल्टा भाजपा के नेता पाकिस्तान और चीन का नाम लेकर किसानो को बदनाम करने का काम कर रहे है. उन्हें यह याद रखना होगा कि, यदि वे लोगों के बारे में विचार नहीं करेंगे, तो लोग भी उनके बारे में विचार नहीं करेंगे. इस समय राज्य सरकार के मंत्रियों के बंगलों की दुरूस्ती और साजसज्जा पर हुए 90 करोड रूपये के खर्च के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस आरोप को सीरे से खारिज करते हुए कहा कि, कुछ खबरें जानबूझकर मीडिया के जरिये फैलायी जाती है. जिनमें कोई तथ्य नहीं होता. अभी तो मंत्रियों के बंगले पर हुए खर्च के आंकडे ही संकलित नहीं हुए, तो यह 90 करोड का आंकडा किसने कहां से निकाल लिया, यह समझ से परे है.