महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंधेरी उपचुनाव से बीजेपी पीछे हटी

उद्धव गुट की ऋतुजा के निर्विरोध चुनाव का मार्ग प्रशस्त

* राज ठाकरे का पत्र प्रभावी
मुंबई/दि.17 – आखिरकार भाजपा ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से नामांकन पीछे लेने के आखरी दिन अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल का आवेदन पीछे ले लिया. खुद प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में इसकी घोषणा की. फलस्वरुप शिवसेना उद्धव गुट की प्रत्याशी और दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके का चुनाव निर्विरोध होने के आसार बढ गये हैं. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजा था. जिसके कारण यहां अंधेरी में भाजपा और उद्धव खेमे के बीच होने वाली टक्कर टल गई हैं.
* बावनकुले ने क्या कहा
बावनकुले ने कहा कि, यह लडाई भाजपा जीतने ही वाली थी. हमारी पूरी तैयारी हो गई थी. वार्डों में प्रचार शुरु हो गया था. आशीष शेलार के नेतृत्व में विजय पक्की थी. अगले चुनाव को एक ही वर्ष बाकी हैं. इस बात का विचार किया गया. उन्होंने दावा किया कि, भाजपा में ऐसे निर्णय अनेक बार लिये गये हैं. यह संस्कृति आज की नहीं, अटल बिहारी वाजपेयी के दौर से चल रही हैं, अनेक उदाहरण हैं.

Related Articles

Back to top button