पुणे/दि.6- प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पुणे में 429 करोड के घोटाले में भाजपा नेता अमर मूलचंदानी को गिरफ्तार किया है. मूलचंदानी सेवा विकास बैंक के पूर्व चैअरमेन हैं. ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. दो दिनों की ईडी कस्टडी प्राप्त हुई है.
सेवा विकास बैंक के अध्यक्ष रहे मूलचंदानी 2016 में कांग्रेस से भाजपा में दाखिल हो गए थे. उन पर फर्जी दस्तावेजो के आधार पर लोन आवंटित करने का आरोप है. घोटाला लगभग 420 करोड का है. ईडी ने गत 27 जनवरी को उनके यहां छापामारी की थी. घोटाले की शिकायत अगस्त 2021 में की गई थी. सेवा विकास बैंक में लोन के 124 फर्जी प्रस्ताव तैयार किए गए. जिसके जरिए विभिन्न व्यक्ति और संस्थाओं को 429 करोड रुपए बांटे गए.