महाराष्ट्र

भाजपा नेत्री पंकजा के पास 1 हजार करोड की संपत्ति

पांच साल में 10.67 करोड की बढोतरी

बीड /दि.26-बीड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पंकजा मुुंडे ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है.नामांकन के साथ जोडे प्रतिज्ञा पत्र से उनके संपत्ति की जानकारी सामने आई है. पंकजा ने प्रतिज्ञा पत्र में उनके पास कुल 46 करोड 11 लाख रुपए की संपत्ति होने की जानकारी दी है. विगत पांच साल में उनकी संपत्ति में 10 करोड 67 लाख रुपए की बढोतरी हुई है. विशेषत: पंकजा और उनके पति चारुदत्त पालवे के संयुक्त कर्ज में भी 9 करोड 94 लाख रुपए की बढोतरी हुई है. पंकजा मुंडे के पति चारूदत्त पालवे ने डॉ.प्रीतम मुंडे से 35 लाख रुपए का कर्ज लिया है. पंकजा और उनके पति डॉ.चारूदत्त ने घोषित किया है कि, उनके पास कुल 1000 करोड रुपए की संपत्ति है. पंकजा ने नामांकन भरते समय पेश किए प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार उनके पास 6 करोड 17 लाख 58 हजार 708 रुपए की अचल संपत्ति है. इसमें विविध बैंक की एफडी, बैंकों के शेअरर्स और सोने का समावेश है. पंकजा के पास 450 ग्राम सोना और 3 लाख 28 हजार रुपए कीमत के 4 किलो चांदी है. दो लाख तीस हजार कीमत के अन्य गहने है. उनके पति के पास 13 लाख रुपए कीमत के 200 ग्राम सोना, और 1 लाख 38 हजार रुपए कीमत की 2 किलो चांदी है. पंकजा ने शक्तीप्रदर्शन करते हुए उम्मीदवारी दाखिल की थी. बीड से पंकजा मुंडे की टक्कर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) के उम्मीदवार बजरंग सोनवणे से होगी.

Related Articles

Back to top button