भाजपा नेता नगरविकास विभाग के प्रकरण निकाल रहे, ऐसे में नागपुर में दंगे कैसे?
उद्धव ठाकरे का सवाल, फडणवीस ने कहा ‘आपका मुझ पर भरोसा नहीं है क्या?’

मुंबई /दि.22– बजट अधिवेशन में भाजपा के विधायक नगरविकास विभाग और ठाणे में जारी भ्रष्टाचार के प्रकरण बाहर निकाल रहे है. उसी समय नागपुर में दंगे हुए. यह योगायोग है क्या? ऐसा सवाल उद्धव ठाकरे ने उपस्थित किया. काफी साल बाद नागपुर में सांप्रदायिक दंगे हुए है. यह किसने करवाये? यह संशोधन का विषय रहने की बात उद्धव ठाकरे ने कही.
यह सरकार विफलता छिपाने के लिए एक-एक बात करना चाहती है. लेकिन उसमें विफल होते रहने का आरोप उद्धव ठाकरे ने किया. इस सरकार का कामकाज दिनोंदिन सबके सामने आ रहा है. इस कारण समय प्रसार करने का सिलसिला शुरु रहने की बात भी उद्धव ठाकरे ने कही. केवल दिशाभूल करने का प्रयास सरकार की तरफ से शुरु है. इन सभी बातों को रोककर जनता ने यदि तुम्हे सचमुछ बहुमत दिया है, तो उसके मुताबिक काम करने की सलाह भी उन्होंने दी.
* दिशा सालियन और ठाकरे परिवार का कोई संबंध नहीं
हर बार अधिवेशन आया तब दिशा सालियन प्रकरण निकाला जाता है, उसमें नया क्या? पिछले एक-दो अधिवेशन में यह मुद्दा क्यों नहीं आया? ऐसा सवाल मेरे सामने था, ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा. एक तरफ किसानों की चिता जल रही है, उनका क्या? ऐसा प्रश्न भी उन्होंने उपस्थित किया. संतोष देशमुख की हत्या हुई, उस हत्या का क्या? ऐसा प्रश्न भी ठाकरे ने उपस्थित किया. दिशा सालियन और ठाकरे परिवार का कोई भी संबंध नहीं रहने का दावा भी उन्होंने किया.
* महिला पुलिस अधिकारी को हाथ लगाने वालों का हाथ तोडो
नागपुर में हुए दंगे पर भी उद्धव ठाकरे ने प्रश्नचिन्ह उपस्थित किये है. नागपुर के दंगे में महिला पुलिस अधिकारी पर हाथ डालने वाले का हाथ तोडना चाहिए, ऐसे कडे शब्दों में उन्होंने टिप्पणी की. नागपुर नितिन गडकरी का निर्वाचन क्षेत्र है तथा देवेंद्र फडणवीस की होमपिच है. आगामी सप्ताह में नरेेंद्र मोदी भी नागपुर में आ रहे है. इस कारण नागपुर में दंगा किसने करवाया? ऐसा प्रश्न भी उन्होंने उपस्थित किया.