* बलात्कार के मामले में है नामजद
मुंबई/दि.28– भाजपा विधायक गणेश नाईक पर एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. जिसमें कहा गया है कि, विधायक गणेश नाईक और यह महिला लिव इन रिलेशन में रहा करते थे तथा विधायक नाईक ने उसे विवाह का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किये. जिसके चलते उसे एक बेटा भी हुआ. किंतु अब गणेश नाईक अपने संबंधों से इन्कार कर रहे है और इस महिला व बेटे को स्वीकार करने से मना कर रहे है. ऐसे में विधायक नाईक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और मेडिकल जांच हेतु पुलिस द्वारा उन्हें अपनी कस्टडी में लिये जाने की तैयारी की जा रही है. जिसके चलते अब विधायक गणेश नाईक खुद ही डीएनए जांच के लिए तैयार हो गये है और उन्होंने अपने वकील के जरिये इसकी सूचना पुलिस को भी दी है.
वहीं दूसरी ओर फिलहाल फरार रहनेवाले गणेश नाईक ने गिरफ्तारी से राहत मिलने हेतु ठाणे की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेेदन किया था. जिस पर आज सुनवाई हो रही है. वहीं इससे पहले गणेश नाईक ने अपने वकील के जरिये पुलिस व अदालत को बताया कि, वे डीएनए टेस्ट के लिए खुद उपस्थित रहने हेतु तैयार है.