हिंगोली/दि.1– स्थानीय जिला परिषद में किसी काम हेतु आए भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू चव्हाण पर आज दोपहर 3 बजे के दौरान दो हमलावरों ने गोलियां चला दी. चार में से दो गोलियां चव्हाण की पीठ में घुसी है.
वारदात उस समय हुई जब चव्हाण बांधकाम विभाग से जिला परिषद के दालन में आए. वहां खडे दो हमलावरों ने उन पर गोलियां दागी. बचने के लिए चव्हाण झुके जिससे दो गोलियां उन्हें लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो गोलियां वहां जमीन पर गिरी. घटना के तुरंत बाद तमाशबीनों का मजमा लगा. आननफानन में चव्हाण को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है. बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक अर्चना पाटिल, स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक पंडित कच्छवे और अधिकारियों का रेला घटनास्थल पहुंचा.
* खुद कार चलाते पहुंचे अस्पताल
पप्पू चव्हाण पर फायरिंग हुई. उनकी पीठ में दो गोलियां लग गई. उस हालत में भी कार चलाते हुए वे निजी अस्पताल पहुंचे जहां उन पर प्राथमिक इलाज किया गया.
* नांदेड रेफर
प्रथमोपचार पश्चात पप्पू चव्हाण को हिंगोली से नांदेड निजी अस्पताल रेफर किया गया है. उन्हें अस्पताल से स्थानांतरीत करते समय विधायक तानाजी मुटकुले, पूर्व विधायक गजानन घुगे सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल के सामने इकट्ठा हो गए थे.