महाराष्ट्र

एयरपोर्ट के नाम पर विवाद!

अपनी मांग को लेकर आज सड़क पर बीजेपी

मुंबई/दि. 24 – नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर अब बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गई है. एक तरफ बीजेपी एयरपोर्ट का नाम दिनकर बाबू पाटिल रखना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना बाला साहेब के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखना चाहती है. बीजेपी अपनी मांग को लेकर प्रोजेक्ट प्रभावित लोगों के साथ विरोध मार्च कर रही है
बीजेपी ये मार्च CIDCO तक निकालेगी. हालांकि पुलिस की तरफ से बीजेपी के इस मार्च को इजाजत नहीं दी गई है. पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है. साथ ही मुंबई-पुणे रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर करीब 4 हजार पुलिसकर्मियों को रोड पर तैनात किया गया है.

  • एयरपोर्ट की मांग को लेकर सड़क पर बीजेपी

मुंबई कृति समिति के दावे के मुताबिक बीजेपी की तरफ से करीब 1 लाख लोगों के आज सड़क पर उतरने की योजना है. इसीलिए 4 हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही 7 SRPF की कंपनियां और एक्स्ट्रा महिला पुलिस बल तैनाती की गई है. खबर के मुताबिक प्रदर्शनकारी अलग-अलग इलाकों से CIDCO ऑफिस की और बढ़ने की कोशिश करेंगे.

  • चार चरणों में बनेगा इंटर नेशनल एयरपोर्ट

बतादें कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डिजाइन के लिए जीवीके समूह ने कमल के फूल से प्रेरणा ली है. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो दिशाओं से प्रवेश किया जा सकेगा. ये प्रवेश पश्चिम और पूर्व दिशा से बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट को चार चरणों में विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसमें दो समानांतर रनवे हैं. जो एक साथ एक्सप्रेसवे मेट्रो और जल परिवहन क्नेक्टिविटी के साथ संचालन में सक्षम होंगे. अब बीजेपी और शिवसेना दोनों

Related Articles

Back to top button