महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में डेढ करोड सदस्य पंजीयन का भाजपा का संकल्प

चंद्रशेखर बावनकुले की जानकारी

* शानदार जीत के बाद शत-प्रतिशत का लक्ष्य
मुंबई /दि. 24– विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद प्रदेश भाजपा की तरफ से राज्य में पार्टी सदस्य का पंजीयन अभियान चलाया जानेवाला है. इस अभियान में 1 करोड 51 लाख प्राथमिक सदस्य पंजीकृत करने का संकल्प किए जाने की जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को दी. रविवार से इस अभियान की शुरुआत हुई है. राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे यह इस अभियान के राष्ट्रीय संयोजक है. राज्य के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत प्राप्त करने के बाद भाजपा ने इस अभियान के जरिए अपने शत-प्रतिशत लक्ष्य की तरफ कदम बढाना शुरु किया है, ऐसा कहा जाता है.
पत्रकार परिषद में बावनकुले ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर विधायक जयकुमार रावल, विधायक रवि राणा, जगजीतसिंह पाटिल, श्रीकांत भारतीय, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, प्रदेश समन्वयक विश्वास पाठक, नवनाथ बन, प्रवक्ता ओमप्रकाश चव्हाण उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपूर्ण देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव थे उन राज्यों में सदस्य पंजीयन का कार्यक्रम चुनाव के बाद चलाने का निर्णय लिया गया था. इसके मुताबिक महाराष्ट्र में राज्यव्यापी सदस्य पंजीयन अभियान शुरु किया जानेवाला है. प्रदेश महासचिव विधायक विक्रांत पाटिल यह इस अभियान के प्रदेश संयोजक है. सुनील राणे यह मुंबई विभाग संयोजक है. माधवी नाईक, अतुल कालसेकर की तरफ कोकण विभाग, प्रा. अनिल सोले, नितिन भूतडा की तरफ विदर्भ, राजेश पांडे, विक्रम पावस्कर की तरफ पश्चिम महाराष्ट्र विभाग, विजय चौधरी के पास उत्तर महाराष्ट्र तथा संजय केनेकर, किरण पाटिल के पास मराठवाडा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Back to top button