महाराष्ट्र

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल मिले राज्यपाल से

राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरमाया

मुंबई/दि.७- राज्य सरकार की ओर से महाविकास आघाड़ी सरकार ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर विधान परिषद चुनाव के लिए १२ उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की. वहीं इसके बाद शनिवार की सुबह भाजप प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में अनेक चर्चाएं होने लगी है. हालांकि चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि यह भेंट अनौपचारिक थी.
शनिवार की सुबह १०.३० बजे चंद्रकांत पाटिल ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की. लगभग ४५ मिनट दोनों के बीच चर्चा हुई. चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि यह अनौपचारिक मुलाकात थी और भेंट के दरम्यिान विधान परिषद को लेकर कोई चर्चा नहीं होने की बात उन्होंने कहीं.

Related Articles

Back to top button