महाराष्ट्र

‘क्या तालिबान से आदेश लेकर हर हिंदू त्योहार पर प्रतिबंध लगा रही सरकार’

दही हांडी बैन पर BJP ने शिवसेना पर साधा निशाना

मुंबई/दि. 30 – महा विकास अघाड़ी सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए, भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सवाल किया कि “महाराष्ट्र में हिंदू त्योहारों पर सभी प्रतिबंध क्यों लागू किए जा रहे हैं.”
महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा विधायक और मुख्य सचेतक आशीष शेलार ने कहा, “क्या यह सरकार तालिबान से आदेश ले रही है? महाराष्ट्र में हिंदू त्योहारों पर सभी प्रतिबंध क्यों लागू किए जा रहे हैं?” राज्य सरकार ने कोविड -19 महामारी का हवाला देते हुए जन्माष्टमी पर हर साल होने वाली “दही हांडी” समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह दावा करते हुए कि शिवसेना अपने “हिंदुत्व” से समझौता कर रही है, उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी थी जिसने दही हांडी समारोह के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा मानव पिरामिड की ऊंचाई को प्रतिबंधित करने का मुद्दा उठाया था.
उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले जब अदालत ने जनहित याचिका का जवाब देते हुए सरकार को मानव पिरामिड की ऊंचाइयों को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया था, तो शिवसेना द्वारा हंगामा किया गया था.” तब शिवसेना थी जिसने पूछा था, ‘अब, अगर भारत में प्रतिबंध लगाए जाते हैं, तो क्या हम पाकिस्तान जाकर दही हांडी मनाएंगे”.
शेलार ने कहा कि सरकार ने मानव पिरामिड और भीड़ की ऊंचाई पर प्रतिबंध के बावजूद दही हांडी को अनुमति देने से इनकार कर दिया. हालांकि, बीजेपी ने राज्य सरकार के प्रतिबंध के बावजूद इस आयोजन को प्रतीकात्मक रूप से मनाने का फैसला किया है.
भाजपा के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी दही हांडी पर सरकारी आदेशों की अवहेलना करने की धमकी दी है. मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने कहा, “सरकार को त्योहार को प्रतिबंधित क्यों करना चाहिए. हम सभी कोविड दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करते हुए जश्न मनाएंगे. किस तरह की सरकार महाराष्ट्र पर शासन कर रही है जो शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अनुमति नहीं देती है?” दही हांडी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है.

Related Articles

Back to top button