अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा व्यापारी आघाडी की कल बाइक रैली

जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन भी

अमरावती/दि. 29– श्री झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा व्यापारी आघाडी की भव्य बाइक रैली का आयोजन कल रविवार 30 मार्च को सुबह 10 बजे शहर जिला पार्टी अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल की अध्यक्षता में किया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष पश्चिम विदर्भ आत्माराम पुरसवानी ने दी और बताया कि रैली से पहले नानकनगर, कृष्णानगर गली नं. 1 में विभागीय जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा.
कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, भाजपा प्रदेश सचिन जयंत डेहनकर, एमआयडीसी असो. अध्यक्ष किरण पातुरकर, समाजसेविका गोपी पुरसवानी के कर कमलों से जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन होगा. कार्यक्रम पश्चात भव्य बाइक रैली निकाली जायेगी. अमरावती रिटेल किराणा असो. और विश्व सिंधी सेवा संगम अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी ने सभी से उपस्थिति का अनुरोध किया है.

 

Back to top button