मुंबई./दि.२१ – प्रदेश में साल भर पहले विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने वाली भाजपा अब विधान परिषद में बहुमत हासिल करने की कोशिश में है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि, पार्टी को विधान परिषद में बहुमत हासिल करने के लिए सदन की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में जीत हासिल करना जरुरी है. शुक्रवार को पिम्परी चिंचवड़ में विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान पाटील ने कहा कि, विधान परिषद की ७८ सीटों में से १८ सीटें रिक्त हैं. विधान परिषद में फिलहाल ६० विधायक है. इनमें भाजपा के २५ विधायक हैं. यदि विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा को सभी सीटों पर जीत मिलती है, तो सदन में हमारे विधायकों की संख्या सत्ताधारी दलों के विधायकों के बराबर हो जाएगी. इसलिए भाजपा के लिए सभी पांच सीटों पर चुनाव जीतना महत्वपूर्ण हैं.
-
सत्ता के लिए कांग्रेस ने खोया स्वाभिमान : दरेकर
वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि, जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. इसका परिणाम विधान परिषद के चुनाव में देखने को मिलेगा. दरेकर ने कहा कि, तीन दलों की महाविकास आघाडी सरकार में कांग्रेस की अनदेखी हो रही है, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लिए अपना स्वाभिमान खो दिया है.