मंदिर के पट खोलने के लिए भाजपा राज्यभर में २९ को करेगी घंटानाद आंदोलन
प्रदेश महासचिव विधायक रविंद्र चव्हाण ने दी जानकारी
मुंबई/दि.२६– भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यात्मिक प्रकोष्ठ की ओर से राज्यभर के मंदिरों के कपाट खोलकर देवदर्शन पूर्ववत शुरू करने के लिए संघर्ष किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार २९ अगस्त को राज्यभर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जोरदार घंटानाद आंदोलन किया जाएगा. इस घंटानाद आंदोलन में श्रद्धालुओं से
शामिल होकर कुंभकर्णी नींद में सोयी सरकार को जगाने का आह्वान पार्टी के प्रदेश महासचिव विधायक रविंद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) ने किया है. यहां बता दें कि इस वर्ष गुढ़ी पर्व की स्वागत यात्रा भी लोगों ने घर में ही मनाया. रामनवमी को भी श्रीराम का मुखदर्शन नहीं किया गया. हनुमान जयंती पर भी बजरंगबली के चरणस्पर्श नहीं हो पाए. महिलाओं ने भी हरिततालिका का व्रत घर में ही मनाया. पवित्र सावन माह भी गुजर गया. दहीहांडी उत्सव भी फीका पड़ गया. गणेश आगमन हुआ है पर यह त्यौहार भी फीके साबित हो रहे है. गौरी पूजन का त्यौहार भी समाप्त हो चुका है. बावजूद इसके सरकार की ओर से मंदिरों के कपाट खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. श्रद्धालुओं को देवदर्शन की आस नजर आ रही है. यथाशीघ्र मंदिरों के कपाट खुले इसके लिए आंदोलन किया जाएगा.