अमरावतीमहाराष्ट्र

मॉक ड्रील में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे सहयोग

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपा निवेदन

अमरावती / दि. 8– नागरिक सुरक्षा व्यवस्था (मॉक ड्रील) के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर नागरिक व प्रशासन के साथ समन्वय बढाने की दिशा में सहयोग देंने के लिए तैयार है. इस उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिला की ओर से शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे के मार्गदर्शन में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में मॉक ड्रील को लेकर सविस्तार जानकारी दी गई और उसके पश्चात इस आशय का निवेदन शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपकर उनके साथ सविस्तार चर्चा की गई और मॉक ड्रील में प्रशासन को सहकार्य करने के लिए प्रत्येक प्रभाग के भाजपा पदाधिकारियों के नाम सहित मोबाइल नंबर भी पुलिस आयुक्त रेड्डी को दिए गये. इस समय भाजपा शहर महासचिव चेतन पवार, मिलिंद बांबल, सतीश करेसिया, धनराज चकरे, कुणाल टिकले, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, अभिजीत वानखडे, सचिन नाइक, प्रफुल्ल बोके, वीरेंद्र ढोबले, जगदीश कांबे, दिनेश गहलोद, संजय आठवले, लखन राज उपस्थित थे.

Back to top button