अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मोगरकसा में दिखाई दिया काला तेंदुआ

वन्यजीव पे्रेमी आकर्षित और प्रसन्न

* आम भाषा में कहा जाता है जंगल का भूत
रामटेक/ दि. 29- तहसील के पवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मोगरकसा जंगल में 25 मार्च की शाम दुर्लभ काला तेंदुआ दिखाई दिया. इस खबर की सर्वत्र चर्चा हो रही है. बडी संख्या में काला तेंदुआ देखने पिछले दो दिनों से यहां सैलानी उमड रहे हैं. बताया गया कि कुछ टूरिस्ट ने 16 वर्ग किमी में पहले मिश्र जंगल में काला तेंदुआ देखा. जिसे देख वे रोमांचित हो गये. तुरंत कुछ पर्यटकों ने तेंदुए के फोटो और वीडियों अपने मोबाइल हैंड सेट में लिए.
जानकारी के अनुसार इस जंगल में बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, सांभर, जंगली कुत्ते आदि वन्य पशु सहज दिखाई देते है. यहां की प्राकृतिक संपदा और नजारे सभी को अपनी ओर खींच लेते हैं. वन्य जीवों के कारण जंगल सफारी का अनुभव अविस्मरणीय हो जाता है. वन विभाग ने इको टूरीज्म विकसित करने की सोची है. 30 किमी के सालई- बावनथडी जंगल सफारी मार्ग का नियोजन अंतिम चरण में है. जिससे यहां पर्यटक बढेंगे.
इस बीच प्रत्यक्षदर्शियोें ने बताया कि देखा गया काला तेंदुआ की विशेषता उसका मेलेनिस्टीक रंग है. सामान्य तेंदुए की कदकाठी के इस तेंदुए में मेलेनिझम नामक जैविक प्रक्रिया के कारण शरीर का रंग गहरा काला हो जाता है. उस पर बूंदे भी होते हैं. गहरे रंग के कारण वे स्पष्ट दिखाई नहीं देते.ेे विश्व में ऐसे तेंदुए की संख्या अत्यल्प है. सफारी बुकिंग के लिए अभी से कतारे लगी है. क्योंकि लोगों को काला तेंदुआ देखना है. उल्लेखनीय है कि जंगल बुक धारावाहिक में बघीरा का पात्र काला तेंदुआ रहा हैं. रामटेक के जंगल में तेंदुए को देखकर वही पात्र सभी को याद आया.

Back to top button