महाराष्ट्र

रेल टिकट की कालाबाजारी करनेवाला धरा गया

5 अलग-अलग यूजर आईडी से बनाता था टिकट

* विशेष दल की कार्रवाई
नागपुर /दि.30– रेलवे टिकटों की कालाबाजारी मामले में स्पेशल टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उससे 1.58 लाख की पुरानी टिकटें जब्त की. यह व्यक्ति 5 अलग-अलग यूजर आईडी की मदद से टिकटों की कालाबाजारी करता था. कार्रवाई ऑपरेशन उपलब्ध के तहत की गई.
मुख्यालय से प्राप्त गुप्त जानकारी पर यह ऑपरेशन सहायक उपनिरीक्षक अश्विन पवार और सहायक उपनिरीक्षक मुकेश राठोड के नेतृत्व में चलाया गया. इन्होंने संदिग्ध ई-टिकटिंग गतिविधियों से जुडा डेटा सत्यापित किया. जांच में सामने आया कि, आरोपी व्यक्ति ने आईआरसीटीसी से जारी पांच व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर अवैध रुप से रेल टिकट बुक किए थे, जो बिना आधिकारिक एजेंट के रुप में प्राप्त किए. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि, वह व्यक्तिगत आईडी से टिकट बुक करता था और ग्राहकों से प्रति टिकट 200 से 300 रुपए अतिरिक्त कमीशन लेता था. यह भी बताया कि, उसने यह आईडी अपने दोस्तों के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके बनाई थी, ताकि उसे आधिकारिक आईआरसीटीसी एजेंट के आईडी की आवश्यकता न हो.

Back to top button