अयोध्या में जमीन की खरीदी-बिक्री की चल रही कालाबाजारी
भाजपा नेता और अधिकारियों की मिलीभगत का अखिलेश यादव का आरोप
* गरीब किसानों को मुआवजा नहीं
लखनौ/दि.13 – अयोध्या में जमीन की खरीदी-बिक्री की खुलेआम कालाबाजारी शुरु है. भाजपा के नेता और अधिकारी लोगों की जमीन लूट रहे है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के गरीब किसान अपनी जमीन का मुआवजा मिलने के लिए भटक रहे है. योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस जाति देखकर एनकाऊंटर करती रहने का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लखनौ में किया है. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद अयोध्या में आसपास भारी मात्रा में जमीन खरीदी की गई है. भाजपा नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से अयोध्या में लष्कर की जमीन भी बेची गई. इतना ही नहीं बल्कि भाजपा के अनेक नेताओं और अधिकारियों ने किसानों की जमीन खरीद ली है. अयोध्या में अधिकारी और नेता नागरिकों को लूटने में लगे हुए है.
* मुठभेड के समय पुलिस ने चप्पल क्यों पहनी?
– यूपी में एनकाऊंटर के लिए फर्जी कहानी रची जा रही है. मंगेश यादव की हत्या की गई.
– उसे घर से उठाकर ले जाने की सभी के पास जानकारी है.
– मुठभेड के समय उपस्थित पुलिस अधिकारी और जवान चप्पल पहने हुए थे.
– उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाऊंटर हो रहे है. राज्य सरकार ने यूपी को फर्जी मुठभेड का केंद्र बना दिया है, ऐसा आरोप उन्होंने किया.