भावी पत्नी ने किया ब्लैकमेल, अधिकारी ने की आत्महत्या
विवाह समारोह के 15 दिन पूर्व लगाई फांसी

* तीन लोगों पर मामले दर्ज
नाशिक/दि.19– विवाह को केवल 15 दिन शेष रहते आयकर अधिकारी रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट न रहने से शुरुआत में अंबड थाने में आकस्मिक घटना दर्ज की गई थी. लेकिन अब मृतक अधिकारी की भावी पत्नी सहित उसके पिता और भाई पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी निवासी हरेकृष्ण पाण्डेय (32) नामक युवक नाशिक में आयकर विभाग में कार्यरत थे. उसकी सगाई हाल ही में हुई थी. विवाह समारोह को केवल 15 दिन शेष रहते हरेकृष्ण पाण्डेय ने उत्तम नगर के आयकर कालोनी परिसर के अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआत में उनकी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था. घटना के बाद उनके भाई हरेराम पाण्डेय ने अंबड थाने में शिकायत दर्ज की है. इसके मुताबिक सगाई में ही भावी पत्नी का प्रेमी से खुलेआम बर्ताव देखकर हरेकृष्ण पाण्डेय तनाव में थे. इस बाबत उनके अपनी भावी पत्नी को समझाया भी था. लेकिन वह सुनने तैयार नहीं थी. सगाई के बाद उसने हरेकृष्ण पाण्डेय को धमकी देना शुरु किया. दहेज प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेलिंग की. इससे परेशान होकर हरेकृष्ण पाण्डेय ने आत्महत्या की, ऐसा शिकायत में दर्ज किया गया है. इस शिकायत के आधार पर संदिग्ध युवती सहित मुनेंद्र पांडे (45) और मयंक पांडे (28) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया गया है.