महाराष्ट्र

पहली बार ATM से पैसे चुराने के लिए तोड़फोड़ की जगह किया ब्लास्ट

28 लाख लेकर फरार हुए बदमाश

पुणे/दि. 21 – पुणे के पास एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. पुणे के पास स्थित चाकण में एक ATM से 28 लाख रुपए की चोरी हुई है. खास बात यह है कि पहली बार एटीएम से पैसे चोरी करने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. आधी रात के करीब चाकण के महालुंगे के भाम्बोली की एक सड़क किनारे स्थित हिताची बैंक के एटीएम से चोरों ने अजीब तरह से चोरी की. पहले चोरों ने जिलेटिन का इस्तेमाल करते हुए एटीएम में विस्फोट करवा दिया और फिर उसके फटने के बाद उसमें रखे हुए मनी बॉक्स से रकम लेकर फरार हो गए. आधी रात होने की वजह से आस-पास कोई मौजूद नहीं था. इसलिए धमाके से कोई घायल नहीं हुआ.
ATM में लगे CCTV कैमरे की सहायता से चोरों की पहचान की जा रही है. शहर से 20 किलोमीटर दूर पर यह एटीएम स्थित होने की वजह से स्थानीय लोग भी धमाके सुनकर तुरंत नहीं जुट सके. जब तक स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली तक चोर अपना काम कर चुके थे. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू हो गई. पुलिस के मुताबिक जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है, वह एक या दो लोगों का काम नहीं है. यानी चोरों की संख्या ज्यादा रही होगी.

  • ATM उड़ा कर रकम उड़ाने की पहली घटना

राज्य में इससे पहले कोई उदाहरण याद नहीं आता जब किसी एटीएम से रकम उड़ाने के लिए पूरे एटीएम को ही विस्फोट से उड़ाया गया हो. हालांकि मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी खबर जरूर सामने आई थी. अब तक एटीएम मशीन को या तो गैस कटर से काटा जाता था या फिर किसी गाड़ी से बांध कर खींचा जाता था. लेकिन पहली बार एटीएम को विस्फोट से उड़ाया गया है और उसके लिए जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल किया गया है. पुणे पुलिस इस अनूठी चोरी की जांच करने के साथ-साथ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरों के पास जिलेटिन की छड़ें पहुंची कैैसे?

  • ATM में थे 40 लाख, चोरी हुए 28 से 30 लाख, बाकी कहां गए?

बैंक अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक एटीएम में 40 लाख रुपए की रकम थी. सीसीटीवी में एटीएम के अंदर दो लोग दिखाई दे रहे हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक सीसीटीवी में ऐसा दिखाई दे रहा है कि पहले दो लोग अंदर आते हैं, फिर वे अंदर से बाहर जाते हैं, तो विस्फोट हो जाता है. विस्फोट की वजह से बहुत सारा कैश जल भी गया और बहुत सा कैश बिखर गया. उन बिखरे हुए कैश को लेकर चोर फरार हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि चोरों के हाथ 28 से 30 लाख की रकम हाथ लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button