
* शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान का आयोजन
अमरावती / दि. 25– छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान मास के निमित्त रविवार को शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान द्बारा स्थानीय राजापेठ बस स्थानक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर में 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर छत्रपति संभाजी महाराज को आदरांजलि अर्पित की.
स्थानीय राजापेठ बस स्थानक परिसर में रविवार की सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के कार्यो का गुणगान करते हुए शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान के पदाधिकारियों ने उनके बलिदान को याद किया. दीप प्रज्वलन तथा संभाजी महाराज की प्रतिमा के पूजन के पश्चात रक्तदान शिविर की शुरूआत की गई. इस शिविर में 70 महिला-पुरूष व युवाओं ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, निषाद जोध, प्रा. राजेश पांडे, अजय दातेराव, प्रा. संजय कुलकर्णी, राकेश ठाकुर, उमेश पाटनकर, सीमेशभाई श्रॉफ के साथ डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल मेमोरियल कॉलेज व अस्पताल की रक्तपेढी की टीम की तेजस्विनी साहू, डॉ. हर्षदा समरीत, हरीस खान, वंदना चौधरी, पुरूषोत्तम पवार, प्रतीक नेवारे, निमित आखरे ने अथक प्रयास किए.