बर्तन बाजार युवक मंडल का रक्तदान शिविर सफल
41 ने स्वयंस्फूूर्ति से दिया खून

* गणेश मंदिर सिखवालपुरा में आयोजन
* पुष्प रत्न और जैन संस्कार युवा का सहयोग
अमरावती/ दि. 26– ऑपरेशन सिंदूर से केंद्र सरकार ने दुश्मनों को चारों खाने चित कर दिया, लेकिन उसमें हमारे जवान भी शहीद हुए है. इन सभी की याद में रविवार को बर्तन बाजार युवक मंडल ने 2 संस्थाओं पुष्प रत्न और जैन संस्कार के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया. शिविर में 41 युवकों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान कर उनके प्रति श्रध्दांजलि अर्पित की है. सिखवालपुरा गणेश मंदिर में बर्तन बाजार युवक मंडल, पुष्परत्न बहुउद्देशीय संस्थान एवं जैन संस्कार युवा मंच द्बारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व महापौर विलास इंगोले, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख सुनील खराटे, भाजपा के तुषार भारतीय, प्रा. संजय शिरभाते, सुरेश रतावा, मनोज भेले, गजानन राजगुरे, आशीष पुरोहित, उमेश सेवक आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
शिविर की शुरूआत में दीप प्रज्वलन तथा शहीदों को दो मिनिट मौन रखते हुए श्रध्दांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने मंडल के हरी पुरवार, मुकेश ओझा, हरीश गांधी, श्रीकिसन व्यास, मयूर पारेख, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, गिरिराज पुरोहित, श्याम शर्मा, गोपी डाबी, नितिन चांडक, अंकित पुरवार, अनुराग पुरवार, रोहित सोनी,नवीन वालेचा, सुमित तिवारी, राकेश श्रॉफ, विठ्ठल डिगे, मार्मिक रावल, मोहित नानवानी, देवेश डेंबला, श्याम तिवारी, शरद कोनलाडे, प्रवीण भंसाली, रामजी सोनी, अमन सोनी आदर्श गांधी, दीपिका हीरापुरे, सोनल बाहेती, गौरव खंडेलवाल, दर्शन हेडा, अली असगर, बुरान कोठावाला, बारामतीवाल समेत रक्तदान समिति, अध्यक्ष महेन्द्र भूतडा, अजय दातेराव, राकेश ठाकुर, सुनील अग्रवाल, हरि पुरवार, योगेन्द्र मोहोड, यूसफ बारामती वाला, सचिव सीमेशभाई श्राफ, प्रा. राजेश पांडे, संदीप खेडकर, किशनगोपाल सादानी,डॉ. घनश्याम बाहेती, उमेश पाटणकर के साथ डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल अस्पताल की रक्तपेढी की डॉ. तेजस्विनी साहू, डॉ. हर्षदा सम्रीत, स्वाति चूडे, वंदना चौधरी, परशुराम पवार, सूरज नागपुरे, प्रतीक नेवारे आदि का सहयोग रहा.