
मुंबई/दि.१२-महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार से सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में ब्लड उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य सरकार ने यह आदेश उस वक्त दिया है जब महाराष्ट्र कोविड से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में एक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोरोना के 74,408 एक्टिव केस हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की कि 12 दिसंबर से राज्य के अस्पतालों में मुफ्त में रक्त प्रदान किया जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्य के लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया था। मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य में खून की कमी को देखते हुए मैंने और सांसद सुप्रिया सुले ने यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में रक्तदान करने की अपील की.