
* आरोपियों को तीन दिनों का पीसीआर
यवतमाल/दि.8– अंडा राइस के पैसे के झगडे में एक होटल व्यवसायी के बेटे पर चार युवकों ने कोयता और चाकू से प्राणघातक हमला किया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने तीन हमलावरों को दबोच लिया है. एक हमलावर अभी फरार बताया जा रहा है. पकडे गये आरोपियों रोहित बाबू मगर, दीपक बाबू मगर और भुवन चंदू मेसेकर को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर तीन दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की गई.
जानकारी के अनुसार दांडेकर नगर में रहने वाले प्रतीक राजू गिरी की जाम रोड पर होटल और कोल्ड्रिंक की दुकान है. 5 मई को वह अपने नौकर के साथ दुकान में बैठा था. आरोपी बाबू मगर नाश्ते के लिए दुकान पर आया. उसने अंडा राइस लिया. किंतु जब पैसे देने की बारी आयी, तो उसका और प्रतीक का झगडा हो गया. शाम को बाबू मगर और उसके बेटे व साथी प्रतीक को मारने के लिए होटल पर आये. उन्होंने पहले प्रतीक को गालीगलौज की. फिर लात-घूसे चलाये, फिर तेज धारदार चाकू से प्रतीक की पीठ, पेट और सिर पर वार किये. वह मौके पर ही खून से लथपथ गिर पडा. हमलावर भाग गये. प्रतीक के पिता राजू गिरी को पता चला तो वे फौरन घटनास्थल आये और प्रतीक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. अवधुतवाडी थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को अगले दिन दबोच लिया.