मुंबई/दि. 11 – मुंबई में वैक्सीनेशन मुहिम को और तेज किया जाएगा. ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटरों द्वारा अत्यधिक रकम ना वसूली जाए, इसके लिए मुंबई महानैगरपालिका (BMC) ने वैक्सीन की दर तय कर दी है. इसके मुताबिक कोविशील्ड के लिए 780 रुपए, कोवैक्सिन के लिए 1410 रुपए और स्पूतनिक के लिए 1145 रुपए लिए जाएंगे. इनमें 5 प्रतिशत जीएसटी और 150 रुपए सर्विस टैक्स भी शामिल हैं. इससे अधिक रकम लेने पर महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.
यानी कोविशील्ड के लिए मूल कीमत 600 रुपए, जीएसटी 30 रुपए और सर्विस टैक्स 150 रुपए मिलाकर 780 रुपए देने होंगे. इसी तरह कोवैक्सिन के लिए मूल कीमत 1200 रुपए, जीएसटी 60 रुपए और सर्विस टैक्स 150 रुपए मिलाकर 1410 रुपए देने होंगे. स्पूतनिक वी के लिए मूल कीमत 948 रुपए, जीएसटी 47 रुपए और सर्विस टैक्स 150 रुपए मिलाकर 1145 रुपए देने होंगे.
-
ज्यादा पैसे मांगे जाएं तो शिकायत कहां करें?
कोविज-19 रोधी वैक्सीनेशन की राष्ट्रीय मुहिम के अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिए अस्पतालों को वैक्सीन की कीमत वसूलने की छूट दे दी गई है. इसके लिए उत्पादन में लगने वाला खर्च और उस पर लगने वाले कर को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए अधिकतम दर निश्चित की है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने यह रेट फिक्सिंग की है. प्राइवेट अस्पताल या सेंटर्स अगर तय किए हुए मूल्यों से अधिक रकम वसूल करें तो मुंबई महानगपालिका ने [email protected] इस मेल आईडी पर शिकायत दर्ज करवाने को कहा है.
-
कीमतें बदली भी जा सकती हैं
प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे तय कीमतों के आधार पर ही वैक्सीन लाभार्थियों से कीमतें वसूलें. तय कीमत से अधिक रकम वसूले जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. ऐसा मुबंई महानगरपालिका ने स्पष्ट किया है. बीएमसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर वैक्सीन की कीमतें बदली जा सकती हैं. बीएमसी ने आम नागरिकों, हाउसिंग सोसाइटी के वर्किंग कमिटी मेंबर्स और औद्योगिक, बिजनेस संस्थानों के प्रमुखों से यह रेट ध्यान में रखने का आह्वान किया है और अगर इससे ज्यादा रकम वसूले जाने पर शिकायत करने दिए गए मेल आईडी पर शिकायत करने का आग्रह किया है.
-
कोरोना पॉजिटिविटी रेट के हफ्ते भर के आंकड़े जारी, मुंबई को राहत
इस बीच कोरोना पॉजिटिविटी रेट को लेकर अनलॉक के बाद हफ्ते भर के पाॉजिटिविटी रेट से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. सकारात्मक बात यह है कि अनलॉक के बावजूद मुंबई सहित राज्य के 21 जिलों में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम है. लेकिन कोल्हापुर, सातारा और सिंधुदुर्ग जैसे जिलों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.