मुंबई/दि.९ – महाराष्ट्र की शिवसेना(SHIVSENA) सरकार और एक्ट्रेस कंगना रनौत(KANGANA RANUAT) के बीच घमासान जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत(SANJAY RAUT) ने बीएमसी द्वारा लिए गए एक्शन पर कहा कि वो सरकार का एक्शन है, उसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है. मालूम हो कि बुधवार को बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर पर अवैध निर्माण को तोड़ा. इसके बाद कंगना ने शिवसेना को बाबर की सेना कहकर संबोधित किया, जिसके बाद संजय राउत ने कहा कि बाबरी तोडऩे वाले ही हम लोग हैं, तो हमें क्या कह रहे हैं. साथ ही राउत ने कहा कि इसकी टाइमिंग क्या है, इसका जवाब सिर्फ बीएमसी के कमिश्नर दे सकते हैं. अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसपर एक्शन लिया जाता है, ऐसे में पार्टी के पास जानकारी हो जरूरी नहीं है.
मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने के पर जारी विवाद के बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस पर तोडफ़ोड़ की. इस मामले में कंगना की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस की संपत्ति पर क्चरूष्ट की तोडफ़ोड़ पर रोक लगा दी हैं. कोर्ट ने नागरिक निकाय ने अभिनेता की याचिका पर जवाब दिया है.