बोर्ड की पुरक परीक्षा की तारीख घोषित
मुंबई/दि.20– कक्षा 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा में नाकाम रहे विद्यार्थियों को फिर से अवसर देते हुए ली जाने वाली पुरक परीक्षा की समय सारणी घोषित की गई है. प्रात्याक्षिक परीक्षा 20 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ली जाएगी. 12 वीं की प्रात्याक्षिक, श्रेधी, मौखिक और अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा 20 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ली जाएगी. इसी तरह कक्षा 10 वीं की परीक्षा 26 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगी. 12 वीं की पुरक परीक्षा 21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच होगी. 10 वीं के विद्यार्थियों की पुरक परीक्षा 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ली जाएगी. इसकी समय सारणी जल्द ही घोषित होगी, ऐसा ट्विट शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने किया है. इस परीक्षा के लिए 10 वीं की परीक्षा देने के इच्छूक विद्यार्थी की आवेदन भरने की प्रक्रिया 20 जून से और 12 वीं के विद्यार्थियों की आवेदन भरने की प्रक्रिया 10 जून से शुरु की गई है.