अमरावतीमहाराष्ट्र

चिंचोली घाट पर रेती का उत्खनन करने वाली नाव नष्ट

तहसीलदार और राजस्व अधिकारी की कार्रवाई

धामणगांव रेल्वे/दि.21 – धामणगांव के तहसीलदार अभय घोरपडे ने चिंचोली रेती घाट पर बुधवार 19 मार्च को अचानक छापा मारा. नदी ेमें तहसीलदार और राजस्व अधिकारियों ने उतरकर तैरते हुए नाव किनारे पर लायी और रेती का अवैध रुप से उत्खनन करने वाले दो नाव जेसीबी की सहायता से नष्ट कर दी. इस कार्रवाई के कारण रेत तस्करों में खलबली मच गई है.
वर्धा नदी के चिंचोली रेती घाट पर धामणगांव के तहसीलदार अभय घोरपडे ने बुधवार को अचानक छापा मारा. नदी में उतरकर नाव किनारे पर लायी गई. रेती का अवैध उत्खनन करने वाले दो ड्रम की नाव नष्ट कर दी. यह कार्रवाई तहसीलदार अभय घोरपडे के मार्गदर्शन में मंडल अधिकारी कांबले, ग्राम राजस्व अधिकारी दिनेश ठाकरे, विनोद मस्के, अनिल धुले के दल ने की. इस कार्रवाई से रेत तस्करों में खलबली मच गई है.

Back to top button