
वर्धा /दि.6- समिपस्थ केलझर परिसर के किन्हाला साज में दहेगांव गोसावी मार्ग पर स्थित खेत के कुएं में एक प्रेमीयुगल के शव बरामद होने से पूरे परिसर में जबरदस्त हडकंप व्याप्त हुआ है. यह घटना सोमवार की सुबह उजागर हुई. मृतकों की शिनाख्त सुमन सतीश लढके (33, जाम, तह. हिंगणघाट, जि. वर्धा) व मोहन गोपाल वैद्य (41, टाकलघाट, तह. हिंगणा, जि. नागपुर) बताए गए है.
पता चला है कि, खेत में मृत पाए गए महिला व पुरुष पहले से विवाहित थे और उनका एक-दूसरे के साथ विवाहबाह्य प्रेमसंबंध चल रहा था. ये दोनों ही लोग विगत 1 मई से अपने-अपने घरों से लापता थे. जिनकी गुमशुदगी को लेकर उनके परिजनों ने संबंधित पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके चलते पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान सोमवार की सुबह दहेगांव मार्ग स्थित खालीद कुरैशी के खेत में स्थित कुएं के पास कुछ लोगों को चप्पल, बैग, मोबाइल व पर्स दिखाई दिए. जिसके बाद कुएं में झांककर देखने पर पानी में एक महिला की लाश उतराती दिखाई दी. जिसकी जानकारी तुरंत ही सेलू पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला. इस समय कुएं में भरपूर पानी रहने के चलते पुरुष का शव दिखाई नहीं दे रहा था. जिसकी वजह से विद्युत मोटरपंप के जरिए कुएं का पानी निकाला गया. उसके उपरांत दुसरा शव बरामद हुआ. दोनों शवों को बाहर निकालकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सेलू के ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया गया. साथ ही मौके से मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों शवों की शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचित किया गया. जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे. साथ ही साथ घटनास्थल पर तमाशबिनों की भी अच्छी-खासी भीड लगी हुई थी.
* दोनों का था अच्छा-खासा परिवार
पता चला है कि, कुएं में मृत पाई गई सुमन लढके के परिवार में पति, एक बेटा व एक बेटी है. वहीं मोहन वैद्य के परिवार में पत्नी व दो बेटियां है. दोनों का अपना घरसंसार अच्छे से चल रहा था. परंतु इची बीच एक-दूसरे के साथ संपर्क में आने के उपरांत दोनों के बीच प्रेमसंबंध शुरु हो गए और इस विवाहबाह्य प्रेमसंबंध की परिणिती दोनों के द्वारा की गई आत्महत्या के तौर पर सामने आई.