
भंडारा /दि.21– नागपुर के सेवानिवृत्त अधिकारी का शव भंडारा के वैनगंगा नदी में बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त होने के बाद गुरुवार को शव परिजनों के हवाले किया गया. मृतक का नाम नागुपर के मनीष नगर निवासी प्रदीप रामचंद्र शिंगाडे (65) है. वह महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल में डेप्यूटी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
प्रदीप शिंगाडे यह 17 मार्च को घर से चले गये थे. परिजनों ने रिश्तेदारों से इस बाबत पूछताछ भी की और काफी तलाश भी की. लेकिन उनका कही पता नहीं चला. पश्चात नागपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. 17 मार्च को दोपहर 2 बजे के दौरान भंडारा के वैनगंगा नदी में एक शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त नहीं होने से भंडारा पुलिस ने शव भंडारा के जिला अस्पताल में रखा था. मृतक के परिजनों द्वारा शिनाख्त किये जाने के बाद गुरुवार 20 मार्च को पोस्टमार्टम किया गया. नागपुर के मानेवाडा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी का भरापूरा परिवार है. डॉ. प्रफुल बोरकर के वे माम थे. उनके द्वारा आत्महत्या की अथवा कुछ अनहोनी हुई, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.