महाराष्ट्र

इमामी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया जोरदार झटका

(emami) प्रोडक्ट पर कंपनी ग्लो एंड हैंडसम ट्रेडमार्क का इस्तेमाल नहीं करने के आदेश

मुंबई/दि.१९ – बॉम्बे हाईकोर्ट ने इमामी लिमिटेड को जर्बदस्त झटका देने का काम किया है. कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक अपने प्रोडक्ट पर कंपनी ग्लो एंड हैंडसम ट्रेडमार्क का इस्तेमाल न करे. इस आदेश से इमामी की प्रतिद्वंदी कंपनी हिंदुस्थान यूनिलीवर (एचयूएल) के लिए तब तक इस ट्रेडमार्क का उपयोग करने का रास्ता साफ हो गया है जब तक कोर्ट का अगला आदेश नहीं आता है. एचयूएल ने पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इमामी को इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग की थी. कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए कहा कि दो हफ्ते के भीतर इमामी इस पर अपनी राय दे.

कोर्ट ने कहा कि फिलहाल एचयूएल द्वारा ग्लो एंड हैंडसम ट्रेडमार्क के उपयोग को रोकने की कोई वजह नहीं दिख रही है. एचयूएल पहले से ही इस ट्रेडमार्क का उपयोग कर रहा है और इसी के तहत उसके प्रोडक्ट बाजार में बिक रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि दोनों कंपनियों की दलीलें अलग हैं. एचयूएल के प्रोडक्ट बाजार में हैं जबकि इमामी अभी इस ट्रेडमार्क के प्रोडक्ट को बाजार में लानेवाली है. इसलिए इमामी के आरोप सही नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button