महाराष्ट्र

राज ठाकरे को भेंट करेंगे प्रबोधनकार ठाकरे की किताबें

पीरिपा के जयदीप कवाडे की घोषणा

* 9 मई को दाखिल होंगे शिवतीर्थ पर
मुंबई./दि.4 – राज्य में होने वाले मनपा चुनाव पर ध्यान केंद्रीत कर ओटों की राजनीति के लिए मस्जिदों पर के भोंगे निकालने की चेतावनी देकर राज ठाकरे समाज में दरार डालने का काम कर रहे है. उन्हें श्रीराम, हनुमान चालिसा आदि की जरुरत नहीं है, तो उन्हें उनके दादाजी प्रबोधनकार ठाकरे के प्रबोधन की जरुरत है, इसलिए पीरिपा द्बारा 9 मई को राज ठाकरे के शिवतीर्थ पर पहुंचकर उन्हें ज्येष्ठ समाजसेवक प्रबोधनकार ठाकरे की प्रबोधनात्मक किताबें भेंट की जाएगी. यह घोषणा पीरिपा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जयदीप जोगेंद्र कवाडे ने की.
भारतीय संविधान के कारण विभिन्न धर्म, भाषा, पंथ, राज्य, संस्कृति, बोली आदि को एकत्रित कर भारत को अखंड रखा गया है. देश का कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी रह सकता है, व्यापार कर सकता है. लेकिन राज ठाकरे ने परप्रांतियों का मुद्दा उपस्थित कर युपी, बिहार व महाराष्ट्र के नागरिकों में भाषा-संस्कृति का विवाद कराया. इसमें कई परिवार उध्वस्त हो गये. महाराष्ट्र में काम करने वाले युपी, बिहार के कामगार लौट जाने से महाराष्ट्र के उद्योगों को कामगार नहीं मिल रहे है. जिससे कई उद्योग दुर गये है. इसके लिए भी राज ठाकरे ही जिम्मेदार रहने का आरोप भी कवाडे ने किया. एक समय में महाराष्ट्र की विधानसभा में 13 विधायक चुन कर लाने वाले राज ठाकरे के विधायक अन्य पार्टीयों में चले गये. इस पर चिंतन करने की जगह राज ठाकरे हिंदू-मुस्लिम दंगा कराने में जुटे है. लेकिन वे यह न भुले कि, वे प्रबोधनकार ठाकरे के वंशज है, ऐसा तंज भी जयदीप कवाडे ने कसा. कई ज्वलंत मुद्दे, महंगाई आदि विषयों को भुलाकर राज ठाकरे केवल जातिय दरार पैदा करने का काम कर रहे है. इसलिए उन्हें प्रबोधनकार ठाकरे के विचारों की जरुरत है. इसीलिए भीम सैनिक उन्हें प्रबोधनकार ठाकरे की किताबें भेंंट करेंगे, ऐसी घोषणा जयदीप कवाडे ने की.

Related Articles

Back to top button