महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीमा विवाद, दोनों प्रांतों की बस सेवा बंद

कोल्हापुर/दि.26- महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच ताजा बयानबाजी के कारण आम लोगों पर दिक्कतें आ रही है. सीमा विवाद के कारण नेताओं की बयानबाजी से वातावरण तंग हो गया और कुछ बसों पर काले पट्टे लगाये जाने से दोनों ही राज्यों ने बस सेवा फिलहाल रोक दी है. महाराष्ट्र की बसें कर्नाटक की सीमा तक जा रही. ऐसे ही कर्नाटक की बसेें भी सीमा पर रोक दी जा रही. इससे प्रवासियों को झटके लेे पड़ रहे. उन्हें व्यापारिक और अन्य कामकाज के सिलसिले में जाना-आना पड़ता है. बताया गया कि कर्नाटक की बस को दौंड में काला रंग लगाया गया. इसके बाद कलबुर्गी में महाराष्ट्र की बस को काला रंग लगाया गया. यह भी उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने जत तहसील के कुछ गांवों पर दावा किया था. इसके बाद महाराष्ट्र के सर्वपक्षीय नेताओं ने बोम्मई को कड़ा प्रत्युत्तर दिया. इसके बाद दोनों राज्यों में वातावरण तनावपूर्ण हो गया था.

Back to top button