महाराष्ट्रयवतमाल

‘उन’ दोनों की हत्या अनैतिक संबंधों के चलते

दोनों शवों की हुई शिनाख्त, महिला व पुरुष के मिले थे सडे-गले शव

* मृतक और हत्यारे वाशिम जिले के निवासी, दिग्रस पुलिस कर रही जांच
यवतमाल /दि.11– समिपस्त दिग्रस शहर के भावनी टेकडी परिसर स्थित जंगल से सडी गली अवस्था में दो शव पाये गये थे. जिनमें एक महिला व एक पुरुष के शव का समावेश था. दोनों शवों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने प्राथमिक अनुमान लगाया था कि, दोनों की हत्या का उनके शवों को एक जंगल में लाकर फेंक दिया गया था. इस बात की पुष्टि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई है. जिसके चलते दिग्रस पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है. इसी बीच यह जानकारी सामने आयी कि, वाशिम जिले के मानोरा पुलिस थानांतर्गत गव्हा गांव से एक महिला लापता है. जिस पर ध्यान केंद्रीत करते हुए दिग्रस पुलिस व एलसीबी पथक द्वारा जांच करने पर यह जानकारी सामने आयी कि, यह हत्याकांड अनैतिक संबंधों के चलते घटित हुआ है.
बता दें कि, भवानी टेकडी परिसर के जंगल में मृत पाये गये शवों की शिनाख्त आकाश विलास बल्लाल (25, रुई गोस्ता, तह. मानोरा, जि. वाशिम) व वर्षा धनराज गिर्‍हे (गव्हा, तह. मानोरा, जि. वाशिम) के तौर पर हुई थी. इन दोनों के शव इतनी बुरी तरह से सड-गल चुके थे कि, उनकी शिनाख्त करना भी मुश्किल था. साथ ही आकाश के शव को कुत्तों द्वारा इतनी बुरी तरह से नोचा गया था कि, उसका केवल कंकाल ही बचा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने आसपास के गांवों से लापता रहने वाले लोगों की जानकारी हासिल करनी शुरु की. तब पता चला कि, 29 मार्च को मानोरा में रहने वाले धनराज गिर्‍हे ने अपनी पत्नी वर्षा गिर्‍हे के लापता रहने की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही यह भी पता चला है कि, वर्षों गिर्‍हे का विगत कुछ समय से आकाश बल्लाल नामक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जिसके चलते पुलिस की जांच को दिशा मिली.
जांच के दौरान पता चला कि, आकाश और वर्षा गन्ना तोडाई और ईट भट्टी के काम पर एकसाथ जाया करते थे. जहां पर उनके बीच प्रेम संबंध जुड गये. पहले से विवाहित रहने वाली वर्षा को अपने पति धनराज से पांच वर्ष का बेटा भी है. लेकिन इसके बावजूद वह अपने पति व बच्चे को छोडकर 29 मार्च को अपने प्रेमी आकाश के साथ भाग गई. हालांकि 4 अप्रैल को दोनों ही वापिस लौट आये थे. जिन्हें समझाने-बुझाने हेतु दिग्रस बुलाया गया था और फिर दोनों को जंगल में ले जाकर उन पर लोहे के पाइप जैसी भारी वस्तु से वार करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. परंतु यह जानकारी सामने आने के बावजूद अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, आाकश और वर्षा की हत्या निश्चित तौर पर किसने की. ऐसे में अब पुलिस संदेहितों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है.

Back to top button