महाराष्ट्र

दुर्घटना में घायल दोनों युवकों की मौत

बुलढाणा जिले के मेहकर में रिलायन्स मॉल के पास हुई थी दुर्घटना

मेहकर/दि.10- मेहकर शहर के डोणगांव मार्ग पर रिलायन्स मॉल के सामने गुुरुवार 6 जुलाई को दो मोटर साइकिल की आमने-सामने भिंडत हो गई थी. इस दुर्घटना में दोनों वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गए थे. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद संभाजीनगर ले जाया जा रहा था. तब बीच रास्ते में एक ने दम तोड दिया था. जबकि दूसरे जख्मी की रविवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 6 जुलाई को दोपहर के समय श्याम गजानन वैराले (18) नामक युवक की मोटरसाइकिल को डोणगांव की तरफ से मां को दवाखाने में मिलने आ रहे अमोल गुलाबराव गायकवाड (22) नामक युवक ने अपनी दुपहिया तेज रफ्तार से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में दोनों वाहन चालक श्याम और अमोल गंभीर रुप से घायल हो गए थे. मेहकर के ग्रामीण अस्तपाल में प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को संभाजीनगर ले जाया जा रहा था. तब मेहकर से कुछ दूरी पर बीच रास्ते में ही श्याम वैराले ने दम तोड दिया. मृतक श्याम 12वीं की शिक्षा ले रहा था. माता-पिता खेती करते हैं. वहीं दूसरी तरफ संभाजीनगर के अस्पताल में अमोल गायकवाड ने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड दिया. 6 वर्ष पूर्व अमोल के भाई की पुणे में हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. पिता का पहले ही निधन होने से इस परिवार में केवल अमोल की मां है. शहर से जानेवाले जालना-नागपुर महामार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं हो रही है. इसमें कुछ लोगों की मृत्यु तो कुछ लोग घायल हुए हैं. अस्पताल, शाला, सरकारी कार्यालय इस मार्ग पर रहने से पूरा दिन नागरिकों की चहल-पहल रहती है. इस मार्ग पर द्बिभाजक निर्माण करने की मांग को लेकर अनेक आंदोलन भी हुए है. साथ ही जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया है. इसी कारण दुर्घटनाएं हो रही है.

Related Articles

Back to top button