महाराष्ट्र

पुणे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाला बॉयफ्रेंड करने लगा चोरियां,

दोस्त के साथ लूटी कई ज्वैलरी शॉप

पुणे / दी १५-महाराष्ट्र के पुणे से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मेडिकल (BAMS और नर्सिंग) की पढ़ाई करने वाले एक स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता चुना। वह रात में चोरियां किया करता और दिन में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्टीज करता था। उसके इस काम में उसका दोस्त भी उसकी हेल्प करता था। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर उसके पास से 4 गोल्ड रिंग, एक मोटर साइकिल और 2 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।इस घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी एक ज्वैलरी शॉप में अंगूठी खरीदने के लिए जाता है और सेल्स मैन के सामने अंगूठियां लेकर फरार हो जाता है। इसी वीडियो फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है।पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद गोकुले ने बताया कि हमने इस मामले में अनिकेत हनुमंत रोकड़े और वैभव संजय जगताप नाम के दो मेडिकल स्टूडेंट्स को पकड़ा है। अनिकेत रोकड़े वैद्यकीय महाविद्यालय में BAMS का थर्ड ईयर का स्टूडेंट रहा है।

पुणे में दो ज्वैलरी शॉप में की थी चोरी

जांच में सामने आया है कि अनिकेत को अपनी गर्लफ्रेंड को सोने की अंगूठी गिफ्ट करना था। वही साथी वैभव जगताप बीएससी नर्सिंग के थर्ड ईयर का छात्र है। वैभव को शराब की लत और दोस्त की मदद करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने 8 दिसंबर को हड़पसर स्थित रांका ज्वेलर्स पर इस वारदात को अंजाम दिया था। अनिकेत शॉप में अंगूठी खरीदने के लिए गया और उसका दोस्त वैभव शॉप के बाहर बाइक से उसका इंतजार कर रहा था।वारदात के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस को इनकी बाइक का नंबर मिल गया और फिर उन्हें आसानी से पकड़ लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने कोथरुड इलाके में भी एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button