महाराष्ट्र

खुद को संभालो, बाकी हम पर छोड दो

 सीएम ठाकरे ने दी तलिये गांववासियों को सांत्वना

मुंबई/दि.24 – अतिवृष्टि की वजह से पहाडी ढह जाने के चलते महाड तहसील का तलिये गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने तुरंत इस गांव को भेट दी और वहां पर हुए नुकसान का मुआयना करने के साथ-साथ गांववासियों को सांत्वना भी दी. इस समय सीएम ठाकरे ने कहा कि जो कुछ हुआ, वह काफी दुर्भाग्यजनक है और उसे टाला भी नहीं जा सकता था. किंतु संकट की इस घडी में सभी लोग खुद को संभाले और बाकी तमाम बातें सरकार पर छोड दें. सरकार द्वारा सभी का पुनर्वसन करते हुए हर एक व्यक्ति को सहायता दी जायेगी.
सीएम ठाकरे शनिवार की दोपहर करीब सवा 2 बजे तलिये गांव पहुंचे. इस समय नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, जिला पालकमंत्री अदिती तटकरे, राहत व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार, परिवहन मंत्री अनिल परब, सांसद सुनील तटकरे, मिलींद नार्वेकर, विधायक भारत गोगावले, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे तथा जिलाधीश निधी चौधरी सीएम ठाकरे के साथ उपस्थित थे. सीएम ने बारिश में कीचड से होकर गुजरते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर वहां हुए नुकसान का मुआयना किया तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद साधते हुए उन्हें सांत्वना दी.

Related Articles

Back to top button