बुलढाणामहाराष्ट्र

वाहन छोडने के लिए रिश्वत, नायब तहसीलदार गिरफ्तार

मोताला/दि.11 – मिट्टी का यातायात करने वाला वाहन छोडने के लिए और आगे की यातायात करने के लिए हफ्ता स्वीकारने का प्रयास करने वाले मोताला तहसील कार्यालय के निवासी नायब तहसीलदार कौतिकराव रावलकर को एसीबी के दल ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 10 मार्च को तहसील कार्यालय परिसर में की गई.
शिकायतकर्ता का वाहन मिट्टी ले जाते समय जब्त किया गया था. उसे छोडने के लिए 4 हजार रुपए मांग तथा भविष्य में मिट्टी यातायात के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह रिश्वत देना तय हुआ था. इस मामले की 13 फरवरी 2025 को जांच की गई. इसके मुताबिक 10 मार्च को जाल बिछाया गया. लेकिन नायब तहसीलदार रावलकर को संदेह होने से उन्होंने रिश्वत की रकम स्वीकार नहीं की. फिर भी भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम 1998 की धारा 7 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Back to top button