अकोलामहाराष्ट्र

रिश्वतखोर पुलिस जवान एसीबी के जाल में

अकोला जिले के पातुर पुलिस स्टेशन की घटना

अकोला /दि.22– तडीपारी की कार्रवाई टालने के लिए शराब विक्रेता से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पातुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत जवान को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. शुक्रवार 21 फरवरी को यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक पकडे गये जवान का नाम पवन सुनील भाकरे (36) है. बताया जाता है कि, इस जवान ने शिकायतकर्ता से तडीपारी की कार्रवाई रोकने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन बाद में 3 हजार रुपए देना तय हुआ था. शुक्रवार को पातुर पुलिस स्टेशन में ही शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रकम लेते हुए एसीबी के दल ने उसे रंगेहाथ पकड लिया. इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Back to top button