महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजस्व विभाग में पदों के ब्रिटीशकालीन नाम बदलेंगे

मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दिया संकेत

अहमदनगर/दि.13– राज्य के राजस्व विभाग में आज भी विविध पदों के नाम ब्रिटीशकालीन है और इन पदनामों का हीनतादर्शक प्रयोग किये जाने के चलते कर्मचारियों के काम और मानसिकता पर बेहद विपरित परिणाम होता है. जिसके चलते इन नामों को बदलने के संदर्भ में राजस्व कर्मचारी संगठनों द्वारा की गई मांग को लेकर सकारात्मकता दर्शाते हुए जल्द ही इन पदनामों को बदलकर मराठी में उपयुक्त रहने वाले नाम देने का निर्णय लिया जाएगा. ऐसा आश्वासन राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा दिया गया.

विगत सोमवार को राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन की विविध मांगों हेतु राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल की अध्यक्षता के तहत सह्याद्री अतिथिगृह में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें राजस्व मंत्री विखे पाटिल ने कहा कि, राजस्व विभाग में आज भी कई पद मुगलकालीन व ब्रिटीशकालीन है. जिसमें से कारकुन, अव्वल कारकुन जैसे शब्दों को अब तक यथावत रखा गया है. हाल ही में तलाठी यानि पटवारी पद के लिए ग्राम राजस्व अधिकारी का नाम प्रस्तावित किया गया है. इसी तरह जल्द ही अन्य सभी पदों के मुगलकालीन व ब्रिटीशकालीन नामों को बदला जाएगा.

Related Articles

Back to top button