मुंबई/दि.23– बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया नवजात अजगर (पायथन रेगियस) और दो कॉर्न स्नेक(पॅन्थेरोफिस गट्टाटस) राजस्व गुप्तवार्ता संचालनालय ने (डीआरआय)शुक्रवार को जब्त किया. इस सांप को फिर से बैंकॉक के प्राकृतिक अधिवास में छोडने के लिए विमान कंपनी के कब्जे में दिया गया है. विदेश से चलनेवाले वन्यजीव तस्करी का यह रॅकेट का यह पर्दाफाश समझा जाता है. डीआरआय के पथक ने बुधवार को जाल बिछाकर इस यात्री को हिरासत में लिया. उसके सामान में बिस्किट/केक के पैकेट में यह अत्यंत रंगबिरंगे पैकेट में छिपाया था.