
अकोला /दि.22– यहां के प्रसिद्ध बिल्डर, भूविकास राम प्रकाश मिश्रा पर हुए प्राणघातक हमले के सूत्रधार को आखिरकार पुलिस ने बडी कोशिशों पश्चात नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस विभाग ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई निरीक्षक अमित दुबे के मार्गदर्शन में नीलेश खंडारे, अभिमन्यू सदाशीव, रवि काटकर, दिनकर धुरंदर ने आरोपी को दबोचा.
खदान के थाना निरीक्षक मनोज केदारे को गुप्त जानकारी मिली कि, मिश्रा पर हमला करने वाला प्रमुख आरोपी अपने निवास पर आया है. उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को नागपुर रवाना किया. आरोपी की तकनीकी जानकारी निकालने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में ंसफलता पायी. इससे पहले पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बिल्डर मिश्रा पर दो माह पहले उनके घर के पास घातक हमला किया गया था. चिकित्सकों ने महत प्रयासों से उनकी जान की रक्षा की.