बुलढाणामहाराष्ट्र

बुलढाणा के अभियंता की सातारा में दुर्घटना में मृत्यु

पत्नी समेत तीन लोग घायल

बुलढाणा /दि.27– सिंदखेड राजा तहसील के वर्दडी बु. निवासी कैलास ताराचंद चव्हाण (30) की सातारा जिले की शिराला में देवदर्शन जाते समय दुर्घटना में मृत्यु हो गई. 24 फरवरी को सुबह यह दुर्घटना हुई.
आईटी इंजिनियर कैलास चव्हाण यह पत्नी के साथ आलंदी में रहते थे. रत्नागिरी जिले के नानीज में पत्नी कांचन चव्हाण (23), ससुर भिमराव दलपत पवार (50) और सास वर्षा पवार (45) के साथ देवदर्शन जा रहे थे. कार चालक पवन संतोष राठोड था. सातारा जिले के शिराला के बायपास रोड पर गोरक्षनाथ मंदिर के पुल के पास दूध ले जा रहे एक वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कैलास चव्हाण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.

Back to top button