बुलढाणामहाराष्ट्र

बुलढाणा का खडकपूर्णा बांध ओवरफ्लो

बुलढाणा /दि. 3– अगस्त माह के अंत तक सूखा ही रहनेवाला देऊलगांव राजा स्थित खडकपूर्णा बांध अब मराठवाडा परिसर में हो रही झमाझम बारिश की वजह से पूरी तरह भरने के साथ ही ओवरफ्लो भी हो रहा है. जिसके चलते इस बांध के 19 दरवाजों को खोलकर खडकपूर्णा नदी में पानी छोडा जा रहा है. साथ ही नदी किनारे स्थित गांवों को सतर्क रहने हेतु कह दिया गया है.
बता दे कि, अगस्त माह के अंत तक यह बांध लगभग पूरी तरह से सूख गया था और बांध में केेवल मृत जलसंग्रह शेष था. जिसके चलते इस परिसर में सिंचाई व पेयजल हेतु पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई थी. लेकिन अब बुलढाणा सहित जालना व छत्रपति संभाजी नगर जिले में विगत दो दिनों से मूसलाधार पानी बरस रहा है और बांध के जलग्रहन क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते बांध में बडे पैमाने पर पानी की आवक हो रही है. जिसकी वजह से यह बांध इस समय 92 फीसद भर चुका है. ऐसे में पानी की लगातार हो रही आवक को देखते हुए बांध के 19 दरवाजों को 0.50 मीटर खोलते हुए जल विसर्ग किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button